यूपी प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) शैलेन्द लाल व क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज के पर्वेक्षण में सर्विलांस व स्वॉट टीम के सहयोग से थाना प्रभारी कोहंडौर धनंजय राय मय पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चंदीपुर हंसी पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान आर 15 मोटर साइकिल सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में लूट के अभियोग से संबंधित शातिर अभियुक्त अंकित सरोज पुत्र लल्लन सरोज निवासी लोहिया नगर थाना अंतू उम्र करीब 20 वर्ष के दायें पैर में गोली लगी व दूसरा अभियुक्त रोहित पुत्र राजदेव ग्राम मणिपुर थाना अंतू उम्र करीब 19 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 05 एण्ड्रायड मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल R15, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

20251207211346508680147.mp4
2025120721135238365188.mp4