वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा० दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, पद्म भूषण से सम्मानित बनारस घराना के दिग्गज गायक पं. साजन मिश्रा, सुप्रसिद्ध तबला वादक संजू सहाय, संकट मोचन मंदिर के महंत विशम्भर नाथ मिश्रा सहित अन्य हुए शामिल
इस विशेष संस्करण में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स के योगदान को भी समर्पित किया गया
वाराणसी । फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल का 52वां संस्करण आज देशभर में 10,000 से अधिक स्थानों पर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसका नोडल कार्यक्रम सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में संपन्न हुआ। इस संस्करण की थीम भारत द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेज़बानी का अधिकार प्राप्त करने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर आधारित रही। यह आयोजन फिटनेस, संस्कृति और राष्ट्रीय गौरव का अद्भुत संगम बना। इस संस्करण में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को विशेष समूह के रूप में शामिल किया गया, जो इस पहल की विभिन्न पेशेवर वर्गों के साथ साझेदारी की परंपरा को आगे बढ़ाता है। इससे पहले इस अभियान में वकीलों, डॉक्टरों, सरकारी कर्मचारियों, न्यूट्रिशनिस्ट सहित कई वर्गों की भागीदारी हो चुकी है।
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के नेतृत्व में यह आंदोलन 21 दिसंबर को पुडुचेरी में आयोजित होने वाले अपने प्रथम वर्षगांठ संस्करण की ओर अग्रसर है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “केवल एक वर्ष में फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल 10,000 से अधिक स्थानों पर प्रत्येक सप्ताह एक लाख से अधिक लोगों को जोड़ रहा है। खिलाड़ी, कलाकार, अभिनेता और आम नागरिक सभी इस आंदोलन से जुड़ चुके हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “आज का भव्य आयोजन काशी स्थित प्रतिष्ठित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में भारत के लिए गर्व के उस क्षण का उत्सव है जब देश कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेज़बानी करेगा। आज पहली बार संगीत और संस्कृति जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी वाराणसी कार्यक्रम में सहभागिता की। समाज की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स भी आज हमारे विशेष सहभागी रहे, जो हमारे खिलाड़ियों के साथ मिलकर देश में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं।”
बीएचयू में आयोजित यह कार्यक्रम काशी की गलियों को स्वास्थ्य, सौहार्द और भारत की खेल शक्ति के उत्सव में बदल गया। नागरिकों, खिलाड़ियों, सांस्कृतिक हस्तियों, प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स एवं छात्रों सहित लगभग 1000 प्रतिभागियों ने इसमें सहभागिता की। साइक्लिंग के साथ-साथ जुम्बा, योग एवं रस्सी कूद जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं।
इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासक राज्य मंत्री श्री दया शंकर मिश्रा, पद्म भूषण से सम्मानित बनारस घराना के दिग्गज गायक पं. साजन मिश्रा, सुप्रसिद्ध तबला वादक संजू सहाय, संकट मोचन मंदिर के महंत विशम्भर नाथ मिश्रा, काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रधान अर्चक शशि भूषण त्रिपाठी (गुड्डू महाराज) सहित देश के शीर्ष खिलाड़ी बॉक्सर अमित पंघाल, वेटलिफ्टर सुनील सिंह और फ्रीस्टाइल रेसलर पूजा सिहाग शामिल रहे।
राज्य मंत्री डा. दया शंकर मिश्र ’दयालु ’ ने अपने संबोधन में कहा, “मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने फिट इंडिया आंदोलन के माध्यम से फिटनेस को जन-आंदोलन बनाया। साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने आज के इस विशेष आयोजन की शुरुआत की और इस आंदोलन को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। यह आयोजन स्वस्थ, सक्रिय और सशक्त भारत की भावना को साकार करता है।”
पद्म भूषण पं. साजन मिश्रा ने कहा, “यह हम सभी के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। भारत पहले भी एशियाई खेलों की मेज़बानी कर चुका है और अब हम कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी निरंतर फिट रहने का संदेश देते हैं और साइकिलिंग भी फिट इंडिया का अहम हिस्सा है।”
संकट मोचन मंदिर के महंत विशम्भर नाथ मिश्रा ने कहा, “ऐसे आयोजन शहर में नियमित रूप से होते रहने चाहिए। अगर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो देश भी स्वस्थ रहेगा। कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 से पहले हमें राष्ट्रीय स्तर पर फिटनेस को जन-आंदोलन बनाना होगा।”
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल ने कहा, “2010 के बाद फिर से भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी करना खिलाड़ियों के लिए शानदार अवसर है। ऐसे फिटनेस अभियान युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करेंगे।”
फ्रीस्टाइल रेसलर एवं कांस्य पदक विजेता पूजा सिहाग ने कहा, “2010 कॉमनवेल्थ गेम्स देखकर ही मैंने अपने खेल सफर की शुरुआत की थी। 2030 संस्करण युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा होगा और ओलंपिक की दिशा में रास्ता खोलेगा।”
जहां वाराणसी मुख्य केंद्र रहा, वहीं देशभर में हजारों स्थानों पर यह आयोजन एक साथ संपन्न हुआ। देशभर में 4000 से अधिक नमो फिट इंडिया साइक्लिंग क्लबों सहित लाखों नागरिकों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के प्रशिक्षण केंद्रों – असम के कोकराझार, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, पंजाब के जगतपुर एवं बादल, मणिपुर के उत्लौ, लद्दाख के कारगिल सहित कई स्थानों पर भी यह आयोजन हुआ। इसके अलावा 23 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों और कई खेलो इंडिया केंद्रों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राजस्थान के बीकानेर एवं जयपुर सहित कई शहरों में नमो साइक्लिंग क्लबों ने इस अभियान को समान उत्साह से आगे बढ़ाया। बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल भी शामिल हुए।
आगामी सप्ताहों में गोवा, पुडुचेरी एवं कोलकाता में फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल के आगामी संस्करण आयोजित किए जाएंगे ।। रविन्द्र गुप्ता
