फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। जनपद के विभिन्न थाना पुलिस ने न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर कार्रवाई करते हुए डेढ़ दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारंटियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए उन्हें संबंधित न्यायालय में पेश किया है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया है कि थाना पटियाली पुलिस ने वारंटी ज्ञानेन्द्र उर्फ पप्पू वीरसिंहपुरा, प्रकाश निवासी नगला देवी, पप्पू निवासी मोहल्ला कटरा राजा साहब पटियाली, राजीव कुमार निवासी ताजपुर, टिंकू निवासी माहल्ला चोक पटियाली, सर्जन सिंह निवासी घौसगंज, मुकेश निवासी रुस्तमपुर, थाना कासगंज पुलिस ने वारंटी हिमांशू निवासी मोहल्ला गड्डा सहावर गेट कासगंज, वीरपाल निवासी नगला भूङ, धर्मवीर निवासी पवसरा, जसवीर निवासी मोहल्ला नाथूराम गंगेश्वर कालौनी कासगंज, थाना सिढ़पुरा पुलिस ने वारंटी कुँवरपाल, मोहर सिंह निवासीगण नगला बल्देव, घनश्याम निवासी हमीरपुर, थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस ने वारंटी अखलेश उर्फ अरविन्द निवासी नगला कुढरी, वीरपाल निवासी नरदौली, महावीर निवासी नगला जयकिशन, थाना ढोलना पुलिस ने वारंटी छोटेलाल निवासी तैय्यवपुर सुजातगंज को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
