हरिद्वार। सनातन हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कालिका पीठाधीश्वर श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि बच्चे भगवान का स्वरूप हैं। जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने बाल लीलाओं से देवी देवताओं को मोह लिया था। उसी प्रकार बच्चे भी अपने माता पिता और पूरे परिवार को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। कालिका मंदिर में आयोजित जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया की पोती पीहू वालिया के मुंडन संस्कार के अवसर पर श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने पीहू वालिया को मां की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया और कहा कि कन्या देवी का स्वरूप हैं। सभी को कन्याओं के संरक्षण संवर्द्धन में सहयोग करना चाहिए। बालिकाआंे को भी बालकों के समान शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलने वालों के जीवन में कभी कोई कठिनाई नही आती है। इसलिए सभी को धर्म मार्ग का अनुसरण ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राकेश वालिया संतो के दुलारे और मेरे प्रिय शिष्य हैं। संतो के आशीर्वाद से उनका और उनके परिवार का भविष्य उज्जवल होगा। इस अवसर पर कुलभूषण प्रधान, नितिन वालिया गुड्डू, रीना वालिया, हर्षिता वालिया, भव्या वालिया, अमित वालिया, आरूष वालिया, हिमांशु वालिया मौजूद रहे। रिपोर्ट मनोज सिंह 151008265
