वाराणसी । मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी श्री आशीष जैन के निर्देशन में एवं मंडल कीड़ा अधिकारी श्री बालेन्द्र पॉल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही वाराणसी मंडल की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का दसवाँ लीग मैच आज 07 दिसम्बर 2025 रविवार को विद्युत लोको शेड और रेल सुरक्षा बल के बीच खेला गया ।विद्युत लोको शेड ने टॉस जीतकर रेल सुरक्षा बल को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया । रेल सुरक्षा बल की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 194 रन बनाए । रेल सुरक्षा बल की तरफ से संतोष ने 16 बाल पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन, अवनीश ने 29 बाल पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 37 रन, जावेद ने 21 बाल पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन तथा रामप्रवेश ने 22 बाल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए । विद्युत लोको शेड की तरफ से संतोष भारती ने चार ओवर में 38 रन देकर दो विकेट, अतुल ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए तथा सुभाष, इमरान और राणा प्रताप को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ । 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत लोको शेड की पूरी टीम 105 रन पर आउट हो गई रेल सुरक्षा बल की टीम ने 89 रन से मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । विद्युत लोको शेड की तरफ से संतोष भारती ने 30 बाल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन, पंकज कुमार में 22 बाल पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए इसके अतिरिक्त सुभाष ने 17 और प्रवीण ने 14 रनों का योगदान दिया । रेल सुरक्षा बल की तरफ से संतोष ने तीन ओवर में 10 रन देकर चार विकेट, शेषनाथ ने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए, राम बहादुर, शाहनवाज और सुमित को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ । रेल सुरक्षा बल के संतोष यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी अमिताभ सिंह के द्वारा दिया गया ।कल वाणिज्य और विद्युत ऑपरेशन के बीच मैच खेला जाएगा ।। रविन्द्र गुप्ता
