फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। सहावर थाना क्षेत्र के एगवां गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आकर एक युवती की मौत हो गई। जैसे परिवार के लोगों को दुर्घटना की जानकारी हुई तो वह विलाप करते हुए मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव कब्जे में ले लिया और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक शनिवार की अल सुबह कासगंज-कानपुर रेल मार्ग पर एगवां गांव के समीप एक युवती की ट्रेन की चपेट में आकर मौत की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव कब्जे में ले लिया। मृतका की शिनाख्त 19 वर्षीय बबिता पुत्री सुरेशचंद्र निवासी एगवां सहावर के रूप में हुई। युवती को मृत देखकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती शुक्रवार की अल सुबह जरूरी कार्य से खेत पर जा रही थी। ट्रैक के समीप से गुजरते समय वह मालगाडी की चपेट में आकर काल कलवित हो गई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
