फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज/सोरो। मेला मार्गशीर्ष में दर्शन-पूजन और भीड़ के बीच मनोरंजन झूलों व मौत का कुआं के पास हो रही अव्यवस्थाओं ने श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ा दी है। झूला संचालकों और मौत का कुआं चलाने वालों पर टिकट बिक्री में खुली मनमानी और “गुल्ली मार” कर अधिक वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। मेला में आने वाले लोगों का कहना है कि टिकट बिक्री खिड़कियों पर तय रेट से 100, 200 रुपए कम दिए जाते से 500 नोट देने पर कई स्थानों पर टिकट विक्रेता ग्राहकों को पूरा पैसा वापस नहीं देते, कम रुपये थमाते हैं और जब श्रद्धालु आपत्ति जताते हैं,तो उनसे झगड़ा करने को उतारू हो जाते हैं। भीड़ में खड़े लोग ठगी और बहस से परेशान दिखाई देते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चरक झूला, बड़े झूले और मौत का कुआं चलाने वाले संचालक बिना किसी रोक-टोक के अपनी मनमानी कर रहे हैं। निर्धारित रेट न लगाना, पर्ची न देना और शिकायत करने वालों पर दबाव बनाना आम बात हो गई है। इससे मेला देखने आने वालों में रोष है। पीड़ित श्रद्धालु अमित, वीरेन्द्र, रिकू ने मेला प्रशासन से मांग की है कि टिकट रेट की सूची सार्वजनिक की जाए, हर स्टॉल पर स्पष्ट बोर्ड लगाए जाएँ, टिकट खिड़कियों पर निगरानी के लिए प्राासनिक कर्मचारी तैनात किए जाएं, और चरक झूले एवं मौत का कुआं संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है, ऐसे में टिकट प्रणाली में हो रही यह मनमानी न केवल लोगों की जेब पर चोट है, बल्कि मेला प्राासन की व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर रही है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
