गदरपुर के 15 स्कूलों के छात्रों ने लिया हिस्सा, विजेताओं को ट्रॉफी से नवाजा
फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। जागृति एक नई पहल संस्था द्वारा एसएस पब्लिक स्कूल में नगर स्तरीय विद्यालय भाषण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
प्रतियोगिता में नगर के लगभग 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल के सदस्यों गिरीश चंद दुबे और सुपद कुमार मंडल द्वारा परिणाम घोषित किए गए।
सीनियर वर्ग में परिणाम —
• प्रथम स्थान : अभय — एसएस पब्लिक स्कूल
• द्वितीय स्थान : गुरप्रीत पाल — सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल
• तृतीय स्थान : रिया ढाली — सरस्वती विद्या मंदिर
जूनियर वर्ग में परिणाम —
• प्रथम स्थान : प्रियांशी — सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल
• द्वितीय स्थान : आदित्य — सरस्वती विद्या मंदिर
• तृतीय स्थान : दीपांशी — रेड रोज कॉन्वेंट
विजेताओं को जागृति संस्था की ओर से ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी लाल मोहम्मद उर्फ लाल बादशाह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर मिलना आवश्यक है। वहीं विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा नेता एवं समाजसेवी पृथ्वी बजाज ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देती हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत जागृति संस्था के अध्यक्ष विजय अरोरा, संयोजक राकेश भुड्डी एवं महामंत्री आकाश अरोरा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएस पब्लिक स्कूल के एमडी दिग्विजय प्रताप सिंह ने की।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पलविंदर सिंह, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंकित हुड़िया, डॉ. सोनू विश्वास, पूर्व पालिका अध्यक्ष अंजू भुड्डी सहित जागृति संस्था के संरक्षक एवं पदाधिकारियों के साथ अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभासदों, युवा नेताओं एवं छात्र संघ पदाधिकारियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804


