वाराणसी । लंका थाना अंतर्गत संकट मोचन स्थित भारत मेडिकल स्टोर के निदेशक विनय तिवारी ने बताया कि विगत बीस से छ्ब्बीस नवम्बर के बीच मेरी दुकान पर एक व्यक्ति आता है और खुद को पेटीएम का एजेंट बताकर कहा कि आपके पेटीएम साउंड बॉक्स का जो चार्ज कटता है वो अब नहीं कटेगा और उसने मुझसे मेरा मोबाइल जो उस पेटीएम से लिंक था मांगा और पेटीएम से संबंधित समस्या बताकर सिम को स्वैप कर लिया जिससे मेरे फोन का नेटवर्क गायब हो गया । जब मैं चार दिसंबर को अपने संकट मोचन मंदिर के समीप स्थित बैंक पहुंचा और पैसा निकालने गया तो पता चला कि मेरे एकाउंट में केवल उन्नीस सौ रुपए है जब इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों को दिया तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरे खाते से सत्ताईस नवंबर से दो दिसम्बर तक कुल इक्कीस बार में लगभग दो लाख उनतीस हजार रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है तो मैने अपने बेटे शिवेश तिवारी को बताया तो उसने तत्काल बैंक पहुंचकर खाते से की गई लेनदेन का ब्यौरा निकालकर लंका थाने में सूचित किया तो मुझे यह कहकर लौटा दिया गया कि पहले आप ऑनलाइन साइबर क्राइम पर कंप्लेन करिए तब मेरे द्वारा तत्काल ऑनलाइन साइबर क्राइम में कंप्लेन रजिस्टर किया । तत्पश्चात आज पुलिस लाइन स्थित साइबर क्राइम कार्यालय जाकर एसीपी साइबर सेल विदूष सक्सेना जी को घटना से अवगत कराया और उनके द्वारा लंका थाने पर भेजा गया जहां पहुंच कर मैने साइबर सेल प्रभारी नीरज जी से अपनी आपबीती बताई तो उन्होंने तत्काल कंप्लेन लिखकर कारवाही का आश्वासन दिया ।। रविन्द्र गुप्ता
20251205183149485148216.mp4
20251205183204694436115.mp4
