रक्षित केन्द्र परेड ग्राउण्ड मे जनरल परेड का आयोजन।
05 दिसम्बर 2025, आलीराजपुर
दिनांक 05 दिसम्बर 2025 को पुलिस लाइन, आलीराजपुर स्थित परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर श्री रघुवंश सिंह द्वारा जनरल परेड का निरीक्षण एवं परीक्षण किया गया। इस परेड में जिले के समस्त थाना, रक्षित केंद्र, यातायात शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा विसबल में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए। परेड का उद्देश्य पुलिस बल की अनुशासनात्मक स्थिति, प्रशिक्षण की गुणवत्ता, टर्न आउट, शारीरिक क्षमता तथा प्रशासनिक दक्षता का प्रत्यक्ष अवलोकन करना था।
परेड के आरंभ में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री रविन्द्र राठी द्वारा पुलिस अधीक्षक को परेड ग्राउंड पर औपचारिक रूप से रिसीव किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा मंच से परेड की सलामी ली गई, जिसके पश्चात परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा द्वारा निर्धारित Drill के अनुरूप परेड को सलामी कमांड दी गई। पुलिस अधीक्षक ने परेड का सूक्ष्म निरीक्षण कर परेड में उपस्थित प्रत्येक अधि/कर्म के टर्न आउट को परखा। परेड निरीक्षण के दौरान जिन अधिकारी/कर्मचारियों का टर्न आउट उत्कृष्ट पाया गया, उन्हें प्रौत्साहनस्वरूप पुरस्कृत किया गया। वहीं जिन कर्मचारियों का टर्न आउट संतोषजनक नहीं पाया गया, उन्हें अंतिम चेतावनी प्रदान करते हुए सुधार के लिए अवसर उपलब्ध कराया गया।
परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस डॉग पीटर से डॉग से अभ्यास कराया गया, जिसमें पुलिस डॉग मास्टर द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें अलग से पुरस्कृत किया गया। परेड के उपरांत परेड रिहर्सल के माध्यम से परेड कवायद का पुनः परीक्षण किया गया तथा तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को स्वास्थ्य, अनुशासन एवं व्यक्तिगत सुरक्षित व्यवहार संबंधी महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि वे किसी भी प्रकार के नशे से पूर्णतया दूरी बनाए रखें, ड्यूटी एवं निजी जीवन में हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, योगाभ्यास को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं तथा प्रतिदिन सुबह-शाम पैदल भ्रमण कर स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
परेड समाप्ति के बाद पुलिस अधीक्षक सीधे रक्षित केंद्र स्थित क्वार्टर गार्ड पहुंचे, जहाँ क्वार्टर गार्ड द्वारा उन्हें औपचारिक सलामी दी गई। इसके बाद रक्षित निरीक्षक कार्यालय में O.R. लेकर विभिन्न लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया। विशेष रूप से लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए उनके गैरहाजिरी प्रकरणों का नियमानुसार निराकरण किया गया। इसके पश्चात पुलिस लाइन स्थित एम.टी. शाखा, आर्म्स शाखा एवं केश शाखा का निरीक्षण कर संबंधित शाखाओं को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक थाना कोतवाली पहुंचे, जहाँ थाना प्रभारी निरीक्षक सोनू सितोले की उपस्थिति में थाने की विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस हेल्पडेस्क, थाना परिसर की स्वच्छता, जल व्यवस्था, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात तथा हेलमेट बैंक का अवलोकन कर सभी व्यवस्थाओं की गुणवत्ता का आकलन किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित या आंगतुक को सम्मानपूर्वक बैठाया जाए तथा उसकी शिकायत को संवेदनशीलता के साथ सुनकर विधिसम्मत निराकरण सुनिश्चित किया जाए। थाना परिसर में स्वच्छता एवं अनुशासित व्यवस्था पाई जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी तथा उनके अधीनस्थ स्टाफ की सराहना की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग की बुनियाद अनुशासन पर आधारित है तथा अनुशासन, कार्यकुशलता और उत्कृष्ट गणवेश की गुणवत्ता ही पुलिस बल की वास्तविक पहचान बनाती है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल को हमेशा चुस्त-दुरुस्त रखने, उनकी कार्यक्षमता का परीक्षण करने तथा अनुशासनात्मक स्थिति का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से ही यह जनरल परेड आयोजित की गई थी।
फास्ट न्यूज इंडिया
पायल बघेल जिला ब्यूरो चीफ आलीराजपुर
