उत्तर प्रदेश के बलिया से हैं। मनियर ब्लॉक के हथौज गांव में शुक्रवार को पंचायत भवन पर वर्तमान ग्राम प्रधान नारायण यादव के नेतृत्व में खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत सदस्य, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत अधिकारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम सभा में विकास कार्यों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। अलग-अलग मोहल्लों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएँ ग्राम प्रधान और सचिव के समक्ष रखीं, जिन्हें कार्य योजना में शामिल करते हुए जल्द निस्तारण का भरोसा दिया गया। पत्रकारों से बातचीत में प्रधान नारायण यादव ने कहा कि जनता ने जो भरोसा दिया है, उसे पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि खुली बैठक का उद्देश्य यही है कि विकास कार्य पारदर्शिता के साथ जनता के सामने हों और जनता का पैसा जनता के हित में खर्च किया जाए। ग्राम सभा में आगामी विकास कार्यों का विस्तृत खाका खींचा गया और जल्द शुरू करने की बात कही गई। देखिए बलिया से अंगद कुमार की यह रिपोर्ट

20251205174905185401161.mp4
20251205174917478343434.mp4
20251205174924218605182.mp4
20251205174935116462708.mp4
20251205175029239680366.mp4