राजस्थान बयाना। कस्बे के दमदमा रोड स्थित लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल में बुधवार से सत्रहवीं विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया रहा है। सर्वप्रथम विधिवत् पूजा अर्चना के बाद विद्यालय संचालक द्वारा विद्यालय के झंडे को फहराकर खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई। तथा तीन हाउस में विभाजित सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने हाउस के झंडे के साथ सुंदर परेड़ की प्रस्तुति देते हुए झंडे को सलामी दी। इस दौरान अपने उद्बोधन में संचालक महोदय ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का मानव जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। खेलों से ऊर्जा, शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और टीम वर्क को बढ़ावा मिलता है। वहीं जुनून, कौशल, खेल भावना, एवं एकाग्रता के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होती है। हमें हार और जीत दोनों के लिए ही मानसिक रुप से मजबूत होना चाहिए। चार दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं तक के छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं, जिन्हें ग्रीनहाउस, रेड हाउस और ब्लू हाउस 3 वर्गों में बांटा गया है। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के हैड बॉय रुद्र एम. भास्कर ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमें स्वस्थ, ऊर्जावान और सक्रिय बनाते हैं इसलिए आपसी भेदभाव एवं हार-जीत को ध्यान में न रखते हुए हमें पूर्ण मनोयोग, उत्साह एवं एकजुटता से खेलो में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। खेलों से भाईचारा बढ़ता है एवं आपसी मतभेद दूर होते हैं। चार दिन चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, रस्साकसी, खो-खो, बैडमिंटन, गोला-फेंक, आदि अनेक खेलों का आयोजन किया जाएगा। देखे राजस्थान से योगेन्द्र शर्मा की रिपोट 151172414
20251204195349231445408.mp4
20251204195420321708248.mp4
20251204195433360825006.mp4
