593 जोड़ों का ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्पन्न, वधुओं के खातों में 60 हजार रुपये भेजे गए
गाज़ीपुर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विशाल विवाह समारोह प्रकाशनगर में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मैदान में संपन्न हुआ । यह आयोजन गाज़ीपुर जनपद के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह समारोह माना जा रहा है । इस कार्यक्रम का शुभारंभ (मुख्य अतिथि) विधायक बेदी राम तथा जिला पंचायत (अध्यक्ष) सपना सिंह ने मंचासीन अन्य अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस समारोह में 593 जोड़ों ने वैवाहिक बंधन में बंधकर एक साथ नई जीवन–यात्रा की शुरुआत की, जिसमें 02 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी पूरी धार्मिक रीति से संपन्न कराया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि (विधायक) बेदी राम ने मंच से बटन दबाकर योजना के तहत 60,000 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे सभी वधुओं के बैंक खातों में हस्तांतरित की । उन्होंने नवविवाहित दंपतियों को बधाई देते हुए, कहा कि बेटी की शिक्षा परिवार और समाज दोनों को दिशा देने में सक्षम है । उन्होंने ससुराल पक्ष से अपील किया कि वे विदा होकर जा रही , वधुओं को बहू की तरह नहीं , बल्कि बेटी की तरह सम्मान और अपनापन देकर घर ले जाएं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है, कि विवाह सादगी, सम्मान और बिना दहेज के सम्पन्न हों, ताकि समाज दहेज जैसी अपराधजनक कुप्रथा से मुक्त हो सके । वहीं (जिला पंचायत अध्यक्ष) सपना सिंह ने नव दंपतियों को आशीर्वचन देते हुए, कहा कि सात फेरों के साथ लिए गए , संकल्प को जीवनभर निभाएं और एक–दूसरे का सम्मान करें । उन्होंने बताया कि यह योजना एक कल्याणकारी पहल है , जिसके माध्यम से अब तक हज़ारों परिवारों को बेटी के विवाह में आर्थिक संबल मिला है । और लगातार इसका सामाजिक प्रभाव दहेज उन्मूलन के रूप में दिखाई दे रहा है । उन्होंने कहा कि दहेज लेना और देना कानूनन दंडनीय अपराध है, और सरकार इस योजना से गरीब, श्रमिक तथा असहाय परिवारों को निरंतर लाभान्वित कर रही है । जबकि इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने सभी नव दंपतियों से अनुरोध किया कि विवाह के बाद गर्भ में पल रहे भ्रूण की जांच न कराएं और जो भी संतान हो, उसे समान सम्मान के साथ स्वीकार कर परिवार में स्थान दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य तथा स्वावलंबन से जुड़ी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे हर बेटी आत्मनिर्भर और सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ सके । वहीं इस कार्यक्रम में (मुख्य विकास अधिकारी) संतोष कुमार वैश्य ने योजना की जानकारी देते हुए, बताया कि योजना के तहत प्रत्येक वधु को 60,000 रुपये, 25,000 रुपये के गृहस्थी उपयोगी उपहार तथा 15,000 रुपये आयोजन सहायता के रूप में प्रदान किए जाते हैं । उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए परिजनों , जनप्रतिनिधियों और सभी अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया । इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि , ब्लॉक प्रमुख , उद्योग विभाग , अल्पसंख्यक विभाग , प्रोबेशन विभाग, विकास अधिकारी , खंड विकास अधिकारी , तथा जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
