वाराणसी । 19 वर्षीय वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे को ने छुपे हुए अति प्राचीन राम जानकी मंदिर जाकर चंद्रशेखर द्रविड़ घनपाठी एवं गौरव दीक्षित जो कि छुपे हुए राम जानकी मंदिर के मुख्य अर्चक जगदीश शंकर दीक्षित के पुत्र हैं उन्हें सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे की इस उपलब्धि पर अपने एक्स पर लिखा है कि काशी के सांसद होने के नाते, मुझे इस बात की खुशी है कि यह असाधारण उपलब्धि इस पवित्र नगरी में संभव हुई। उनके परिवार, विभिन्न संतों, ऋषियों, विद्वानों और पूरे भारत के उन संगठनों को मेरा प्रणाम जिन्होंने उनका समर्थन किया। बताते चलें कि वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे ने शुक्ल यजुर्वेद की माध्यंदिनी शाखा के 2000 मंत्रों से युक्त दंडक्रम पारायण को बिना किसी रुकावट के 50 दिनों में पूरा किया हैं। सम्मान पाकर चंद्रशेखर द्रविड़ घनपाठी एवं गौरव दीक्षित ने वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे घनपाठी को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद दिया ।। रविन्द्र गुप्ता
