मध्य प्रदेश ग्वालियर। ग्वालियर में लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर दिमाग ठग तनुज गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ठगी के जेवरात मोबाइल और नगदी बरामद की है। दरअसल ग्वालियर के रहने वाले फरियादी कैलाश चन्द्र अग्रवाल से कटोरा ताल इलाके में ठगों ने 1,70,000 रुपये और सोने की दो अंगूठियाँ उन्हें लालच देकर हड़प ली थीं. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग व्यक्तियों को इनामी लॉटरी का लालच देकर उनके आभूषण व नकदी ठगता था। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर झांसी रोड थाना पुलिस ने साइंस कॉलेज के पास से आरोपी को दबोचा है. पुलिस द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष भी प्रस्तुत किया गया है जहां से आरोपी को रिमांड पर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया है जिससे शेष रकम बरामद उसके अन्य साथियों को पकड़ा जा सके. देखे राजेश शिवहरे की रिपोट 151168597
बाईट - शक्ति सिंह, टीआई, थाना झांसी रोड

20251204145241817216374.mp4
20251204145255295286041.mp4