मध्य प्रदेश ग्वालियर। ग्वालियर के दस्तकारी हाट शिल्प बाजार मे अटल ज्योति सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित कश्मीरी बाजार मे कल शाम देवेंद्र सिंह तोमर (रामू भैया) ने शिरकत की,
आयोजक कृष्णकांत समाधिया ने बताया कि बाजार आये कश्मीरी और शिल्पी बुनकरो के स्टालों का निरिक्षण किया एवं उनके उत्पादों की खूब प्रसंसा की, एवं खरीदारी भी की, उन्होंने कहा कि मै आयोजकों को धन्यवाद देता हूँ कि वह प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन करते है जिससे बुनकरो को सीधे जनता के बीच अपने उत्पादों को पहुंचाने का अवसर मिलता है एवं ग्राहकों को ऐसी चीजें कम दामों पर उपलब्ध हो जाती है, आयोजन के आयोजकों ने अतिथियों का अंग वस्त्र एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया, संस्था की और से योगेश शर्मा, जीतू लोधी, वाशीम खान नियाजी, वीरेंद्र सिंह, राहुल कांशाना उपस्थित रहे.
बता दें, कि बाजार मे कश्मीरी उत्पादों के साथ साथ राजस्थानी शो पीस, तेराकोटा, भदोई कालीन, सहारनपुर फर्नीचर, पेपर मैशी प्रोडक्ट, खादी कुर्ता शर्ट, गुजराती डेकोरेटिव आइटमस, इमिटेशन ज्वेलरी, भागलपुरी बेडशीट, बनारसी साड़ी जैसे कई उत्पाद कश्मीरी बाजार मे आये हुए है,रामू भैया युवाओं की दिल की धड़कन है और युवा प्रिय नेता है देखे राजेश शिवहरे की रिपोट 151168597
20251204132150246861513.mp4

20251204132211812437703.mp4
20251204132425105127173.mp4
20251204132443536180373.mp4