वाराणसी । बनारस स्वर्ण कला केंद्र LLP के नए ब्रांड पशुपति का भव्य शुभारंभ शोरूम के अधिष्ठाता सुनील कुमार जायसवाल व उनकी धर्मपत्नी मंजू जायसवाल द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर बनारस स्वर्ण कला केंद्र LLP पशुपति के निदेशक आशीष जायसवाल ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में ग्राहकों के लिए विशेष 18 कैरेट एवं 22 कैरेट के लाईट वेट हॉलमार्क ज्वेलरी के आकर्षक रेंज उपलब्ध है ।जो मात्र 5000 रुपए से शुरू होती है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रिंस जायसवाल, प्रशांत जायसवाल, आशीष जायसवाल, प्रिया जायसवाल, विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह जय श्री कृष्णा फाउंडेशन के संस्थापक संजीव अग्रवाल समेत स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे । देखे वाराणसी से रविन्द्र गुप्ता की रिपोट
20251203201228913288574.mp4
20251203201253678560633.mp4
20251203201324146385051.mp4
20251203201347381317143.mp4
2025120320141619647118.mp4
