फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। उच्च प्राथमिक विद्यालय मदाफरपुर में ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें सभी उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के 3-3 बच्चों को बुलाया गया था। इसमें से 1st राउंड की परीक्षा में 25 बच्चे चयनित किए गए जिनको पांच समूह में विभक्त करके फिर परीक्षा कराई गई। जिसमें विनर टीम अर्जुन टीम रही। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय कोनी से युवराज,कम्पोजिट विद्यालय परसरामपुर से पूर्णिमा शर्मा,कम्पोजिट विद्यालय भिवनी से प्रिन्स कुमार चौरसिया, पी एम श्री स्कूल कंजास से नेहा यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय मदाफरपुर से दीपक वेणु, चयनित हुए। और फर्स्ट रनर टीम सहदेव रही जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय कोनी से सर्वेश कुमार, कंपोजिट विद्यालय अमुवाही से अलशिफा खान, उच्च प्राथमिक विद्यालय उतरास से आर्यन पटेल, कंपोजिट विद्यालय कंसा पट्टी से खुशबू पटेल, उच्च प्राथमिक विद्यालय इटवा से शिवम पटेल, का चयन हुआ। सभी चयनित बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी मंगरौरा श्री संतोष कुमार एवं डायट प्रवक्ता श्रीमती नूर फातमा द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मंगरौरा आदरणीय श्री संतोष कुमार जी , डायट प्रवक्ता श्रीमती नूर फातमा, लेखाकार श्री शैलेंद्र कुमार खरे जी मंगरौरा के एआरपी श्री आशीष प्रताप सिंह, श्री शकील अहमद, श्री राज किशोर मिश्रा, श्री ब्रजेश प्रताप सिंह,डा गौरव कुमार निगम,श्री राम उजागिर, श्री भूपेन्द्र संकुल शिक्षक, श्री अशोक कुमार पटेल, श्री सुरेश कुमार पटेल, श्री प्रवीण, श्रीमती- सुनीता यादव, श्रीमती सोनल वर्मा, श्रीमती रेखा यादव,आदि शिक्षक एंव शिक्षिका उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
