विधायक अरविंद पांडेय बोले: 'सहकारी समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं'
फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड दिनेशपुर। बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति (पैक्स) के नवगठित बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को दिनेशपुर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित सदस्यों ने समिति के प्रति निष्ठा, पारदर्शिता और किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की शपथ ली।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक अरविंद पांडेय उपस्थित रहे।
'किसानों को समय पर संसाधन उपलब्ध कराएं'
विधायक पांडेय ने नवगठित बोर्ड को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि, "सहकारी समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। ऐसे में यह बोर्ड की जिम्मेदारी है कि किसानों को समय पर ऋण, उर्वरक, बीज और अन्य संसाधन उपलब्ध कराकर उनकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में मदद करे।"
विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, राजकुमार ठुकराल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा और गदरपुर के पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश कंबोज शामिल रहे, जिन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी।
किसानों के उत्थान पर ज़ोर
नवगठित बोर्ड के अध्यक्ष ने इस अवसर पर किसानों के उत्थान और समिति की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया। उन्होंने घोषणा की कि समिति आधुनिक कृषि तकनीक, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में कई नए और प्रभावी कदम उठाएगी।
कार्यक्रम का सफल संचालन समिति सचिव रोहित मंडल ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में किसान, समिति सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804
