जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत जोबट शत प्रतिशत एवं आलीराजपुर 99.85 कार्य में गणना पत्रक प्राप्त किए जा चुके
आलीराजपुर 03 दिसंबर 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर ने बताया कि जिले मे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत निरंतर कार्य जारी है, जिले में किए जा रहे कार्य की समीक्षा समय समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी की जा रही थी, जिसके परिणामस्वरूप विधानसभा क्षेत्र 191 आलीराजपुर का ओवरऑल कार्य 99.85 पूर्ण किया जा चुका है और विधानसभा क्षेत्र 192 जोबट जो कि शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, आगामी दिनों में निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती माथुर ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी , जमीनी अमले बीएलओं , पटवारी, चौकीदार , सचिव एवं अन्य कर्मचारियों की इस कार्य के लिए प्रशंसा की और कहा की राज्य स्तर पर भी बीएलओं को सम्मानित किया जा सके इसके लिए मुख्यालय से पत्र भेजा जाएगा ताकि उनके द्वारा किए गए कार्य से अन्य कर्मचारी भी प्रेरणा ले सके।
फास्ट न्यूज इंडिया
पायल बघेल जिला ब्यूरो चीफ आलीराजपुर
