गाजीपुर । जिले में 31 दिवसीय टीका उत्सव अभियान की शुरुआत हो गई है । दिन बुधवार को डीआईओ डॉ संजय सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाथीखाना गाजीपुर में छूटे हुए बच्चों का टीका उत्सव अभियान के दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया तथा नवजात शिशुओ को पोलियो की खुराक पिलाई। हाथी खाना सीएससी प्रभारी डॉक्टर इशानी वर्धन ने बताया कि आज हाथीखाना पीएससी पर 20 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। और तथा साथ ही साथ 10 गर्भवती महिलाओं की जांच भी हुई इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजदेपुर में 16 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस मौके पर डी आई ओ डॉ संजय सिंह ने बताया की टीकाकरण अभियान में छूटे पांच साल तक के बच्चों को पेंटा प एमआर का टीका उत्सव के तहत लगाया जाएगा। जिले में 3500 आशाकर्मी घर घर जाकर बच्चों को चिह्नित करेंगी। इसकी सूचना एएनएम को देंगी। एएनएम बच्चों को टीका लगाएंगी। उसकी रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। अभियान के दौरान जो बच्चे घर पर नहीं मिले थे। अब इन्हें टीका उत्सव के तहत टीका लगाया जाएगा। माइक्रो प्लान के अनुसार ही टीकाकरण होगा। डिप्थीरिया, टेटनेस, पोलियो, खसरा, रूबेला, बाल्यावस्था में होने वाले क्षयरोग, डायारिया, हेपेटाइटिस बी, मेनिनजाइटिस और हीमोफिलस एन्फ्लुएंजा टाइप बी आदि बीमारियों से बचाव के लिए एमआर वन, एमआर द्वितीय, पेंटा वन, पेंटा द्वितीय टीका लगाया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले एएनएम, आशा पर कार्रवाई भी होगी। रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
