वाराणसी । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ के अध्यक्ष ने 72वें सीनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को बताया कि विगत अगस्त माह में वाराणसी जिला वालीबॉल एसोसिएशन के निवेदन पत्र जो वाराणसी में सीनियर नेशनल आयोजन के संबंध में था उसे उत्तर प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन ने निर्णय लेते हुए 72 सी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन प्रधानमंत्री के सदप्रयास से नवनिर्मित डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में करने हेतु वॉलीबॉल महासंघ को प्रेषित किया गया जिसमें कई अन्य राज्यों की दावेदारी के बाद भी उत्तर प्रदेश के दावेदारी को महत्व देते हुए भारतीय वॉलीबॉल महासंघ ने यह चैंपियनशिप प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित करने का निर्णय लिया तथा इस प्रतियोगिता के काशी में कराए जाने का अधिकृत पत्र जारी किया ।
चैंपियनशिप में आने वाले सभी खिलाड़ियों निर्णय को अधिकारियों की आवासीय व्यवस्था डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्टस स्टेडियम एवं आसपास के होटल में की गई है जिनमें पुरुष वर्ग की 9 टीमें होटल अमाया, 4 टीमें होटल पद्मिनी, 16 टीमें श्री काशी नाट्टूकोटी नागरा सतनाम धर्मशाला, 3 टीमें बीएसएनएल गेस्ट हाउस, 3 टीमें जीएसआर होटल, एवं महिला टीमों के लिए स्टेडियम में नवनिर्मित छात्रावास में 17 टीमें, कैवल्यधाम मंदिर गेस्ट हाउस में 7 टीमें, भारत सेवा सदन में 10 टीमो के रहने की व्यवस्था की गई है तथा चैंपियनशिप के सभी निर्णायकों, अधिकारियों एवं सहायकों को सेंड ऑफ काशी, सत्यार्थ, सरला यूपी डब्लू डी, सी पी डब्लू डी अतिथि गृह एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के लक्ष्मण दास अतिथि गृह में व्यवस्था की गई है ।
चैंपियनशिप के सभी मैच डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्थित नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम एवं आउटडोर कोर्टों पर खेली जाएगी । दो कोर्ट इंडोर होगा तथा दो कोर्ट आउटडोर होगा । चैंपियनशिप के सभी मातु को डीडी स्पोर्ट्स चैनल के माध्यम से लाइव प्रसारण हेतु प्रसार भारती को आग्रह किया गया है । इस चैंपियनशिप के आयोजन समिति के अध्यक्ष वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी को मनोनीत किया गया है ।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष काशी के महापौर अशोक तिवारी, उत्तर प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन के महासचिव, सुनील तिवारी, आयोजन समिति के सदस्य अशोक अग्रवाल, शशिकांत, अविनाश, जिला पालीवाल संघ अध्यक्ष प्रोफेसर मनु सिंह आयोजन समिति में अकोमोडेशन देखने वाले डॉक्टर प्रदीप दुबे डॉ विवेक सिंह कोषाध्यक्ष भारतेंदु पांडे डॉक्टर आशीष सिंह राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी नवीन राय कोषाध्यक्ष भारतीय शेखर पांडेय, डॉ आशीष सिंह, विनीत उपाध्याय, जिला बॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष अतुल पांडेय, मनीष तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव सर्वेश कुमार पांडेय ने किया ।। रविन्द्र गुप्ता
