आलीराजपुर l:- जिले के जोबट थाना क्षेत्र में दो नाबालिग आदिवासी किशोरियों के साथ ज़बरदस्ती कर दुष्कर्म करने एवं जबरन धर्मान्तरण करवाने का बहूत ही गंभीर मामला सामने आया हैं और उनके साथ गाली गलौज तथा माराकुटी की गईं हैं एवं उन्हें जान सें मारने की धमकी दी गईं हैं,जिसके सम्बन्ध में जोबट पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत तीन आरोपियों के नाम जद प्रकरण दर्ज किया गया हैं, जिसको लेकर जयस जिलाध्यक्ष अरविन्द कनेश के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर को ज्ञापन सौंप कर जिसमें अभी भी एक आरोपी अमजद खत्री अभी भी फरार हैं उसे तत्काल गिरिफ्तार कर तत्काल कठोर कार्यवाही करने की मांग की गईं हैं।, साथ ही जिले में इस प्रकार की कोई भी घिनौनी घटना भविष्य में घटित ना हो इसलिए तीनों आरोपियों के घर पर तत्काल बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की कर आरोपियों को सबक सिखाया जावे,ताकि भविष्य में इस प्रकार की घिनौनी हरकत नहीं कर सकें। कनेश ने कहा कि पुलिस प्रशासन त्वरित कार्यवाही करे। अन्यथा जयस द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन कि रहेगी। इस अवसर पर विजय कनेश आशु भयडीया गिरधारी दादा मुकेश बंदोडिया भूरू मंडलोई नानसिंह चौहान बलवंत चौहान सोनू चौहान विक्रम भिंडे जेलू जमरा अर्जुन जमरा मनीष जमरा अर्जुन जमरा अंकित किराड़ राकेश भिंडे प्रदीप भिंडे देवीसिंह सुरेश लक्ष्मी चौहान रामसिं धर्मेंद्र रावत दिलु रावत पवन मूकताश आदि उपस्थित रहे पायल बघेल
