यूपी प्रयागराज के हड़िया कोतवाली अंतर्गत इमामगंज चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा बनपुरवा परतीपुर में आद्या प्रसाद पांडे का आरोप है कि झिंगन धोबी पिता मेवा लाल द्वारा आराजी संख्या 425 ग रकबा 1,1750हे0 जबरन कब्जा किया जा रहा है और वही पीड़ित आद्या प्रसाद पांडे द्वारा विरोध करने पर दबंगों द्वारा एससी एसटी एक्ट में फसाने और मारने की धमकी दी जाती है और वही पीड़ित आद्या प्रसाद पांडे का यह भी कहना है कि अपनी पुश्तैनी जमीन पर भवन के निर्माण हेतु न्यू खुदवा रहा था कि तभी विपक्षी झिंगन धोबी व पवन कनौजिया पिता छोटे लाल कनौजिया व प्रमोद कनौजिया पिता छोटे लाल कनौजिया व राजू कनौजिया पिता छोटे लाल कनौजिया व कूनद कनौजिया पिता छौटे लाल कनौजिया व नंद लाल कनौजिया पिता सेवा लाल कनौजिया व रवी (पुली )पिता धोने लाल कनौजिया व गुलाब यादव पिता नन्नू यादव द्वारा मारने पीटने और एससी एसटी एक्ट की धमकी देते हुए अनावश्यक रूप से निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। वहीं पर पीड़ित आद्या प्रसाद पांडे ने यह भी बताया कि लेखपाल कानूनगो के रिपोर्ट के बावजूद दबंगों द्वारा हमारी आबादी की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है और विरोध करने पर मारपीट व एससी एसटी एक्ट में फसाने की धमकी दी जाती है देखना है कि पीड़ित को न्याय मिलता है या नहीं । देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोट 151045438

20251201163456808706680.mp4
20251201163534067170466.mp4
20251201163614162212257.mp4
20251201163730076717237.mp4
20251201163820140425658.mp4