फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी बदायूं/ बिसौली पुरोहित खेड़ा गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान के सातवें दिन कथावाचक रूपेश माधव शास्त्री ने अमर कथा और शुकदेव जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से मोक्ष की यात्रा होती है। श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद लिया और ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा से उपस्थित हुए।क्षेत्र के पुरोहित खेड़ा गांव हनुमानगढ़ी मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन रविवार को कथावाचक रुपेश माधव ने अमर कथा व शुकदेव जन्म की कथा का रसपान कराया। बालाजी महाराज की भक्त अर्चना यादव ने कहा कि सब पर पुरोहित खेड़ा गांव में स्थित मनोकामना मंदिर एवं बालाजी महाराज की कृपा है। इसकी वजह से सभी कथा का आनंद ले पा रहे हैं। बताया कि भागवत कथा सुनकर कुछ पाना चाहते हैं, कुछ सीखना चाहते है, तो कथा में प्यासे बन कर आए, कुछ सीखने के उद्देश्य से, कुछ पाने के उद्देश्य से आएं। ये भागवत कथा जरूर आपको कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ देगी। उन्होंने कहा कि भागवत सभी का कल्याण करती है। देखे बदायूं से शिव ओम की रिपोट 151082090
20251130182733351443231.mp4
