फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
यूपी, गोरखपुर । विद्युत वितरण उपखंड अमहिया की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत एसडीओ पंकज गुप्ता ने ग्राम सभा गहिरा, रामपुर और लक्ष्मीपुर में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर सरकार की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) और प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा योजना की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान बिजली बिल से जुड़ी समस्याओं और समाधान पर विशेष चर्चा हुई।
एसडीओ पंकज गुप्ता ने कहा कि सरकार ने पहली बार बिजली बकाया निपटान के लिए तीन चरणों में विशेष छूट योजना लागू की है, जिसका लाभ हर उपभोक्ता को तत्काल लेना चाहिए। उन्होंने बताया—
ओटीएस योजना के तीन चरण
पहला चरण (1 से 31 दिसंबर 2025):
पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत छूट।
दूसरा चरण (1 से 31 जनवरी 2026):
पंजीकरण पर 45 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
तीसरा चरण (1 से 28 फरवरी 2026):
पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को भी 45 प्रतिशत छूट मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए बड़ा अवसर है जो वर्षों से बकाया बिल के कारण आर्थिक दबाव झेल रहे हैं। इस योजना से उपभोक्ता न केवल राहत पाएंगे बल्कि नियमित ग्राहक की श्रेणी में भी शामिल हो जाएंगे।
विद्युत चोरी मामलों पर भी मिलेगी राहत
अभियान में शामिल जेई ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि घरेलू 2 किलोवाट और व्यवसायिक 1 किलोवाट तक के विद्युत चोरी के मामलों में लगाए गए जुर्मानों पर भी 50 प्रतिशत छूट लागू की गई है।
सौर ऊर्जा पर भी जोर
एसडीओ गुप्ता ने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा योजना से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि इससे कम लागत पर बिजली उपलब्ध होगी और भविष्य में वैकल्पिक ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।
कई लोग रहे मौजूद
जन-जागरूकता अभियान के दौरान शैलेश गौड, मनोज मौर्य, राजू, संतोष, होशिला, नागेन्द्र, स्वामी सत्यम, राम प्रवेश, मनोज सिंह और पारस नाथ
उपस्थित रहे। रिपोट - जसवीर मोदनवाल 151167985
