ग्वालियर
स्लग - ग्वालियर की अनुष्का शर्मा ने फिर रचा इतिहास बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से बनी सेंट्रल जोन की पसंदीदा खिलाड़ी
एंकर - ग्वालियर की उभरती हुई अंतरराष्ट्रीय संभावनाओं वाली क्रिकेटर अनुष्का शर्मा ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश और देश में ग्वालियर का नाम रोशन किया है हाल ही में संपन्न हुए ऑल इंडिया सीनियर टी-20 टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश महिला टीम की उपकप्तान के रूप में उन्होंने न केवल बेहतर ऑलराउंड प्रदर्शन किया बल्कि टीम को राष्ट्रीय उपविजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसी दमदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन सेंट्रल जोन के लिए हुआ है
अनुष्का शर्मा इससे पहले भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं। वह अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी विजेता इंडिया B टीम की पूर्व कप्तान रह चुकी हैं। इसके अलावा वे राष्ट्रीय उपविजेता रही मध्यप्रदेश अंडर-19 गर्ल्स टीम की भी कप्तान रह चुकी हैं। क्रिकेट में उत्कृष्ट योगदान और निरंतर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रतिष्ठित चंद्रा नायडू अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
वर्तमान में अनुष्का मध्यप्रदेश अंडर-23 टीम की उपकप्तान और सीनियर टीम की ओपनर बैटर के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में सीनियर्स वनडे ट्रॉफी (2024-25) में उनकी यादगार पारी ने मध्यप्रदेश को चैंपियन बनाया उनके बल्ले की चमक और मैदान पर उनकी फुर्ती ने पूरे टूर्नामेंट में दर्शकों और चयनकर्ताओं को प्रभावित किया
इतना ही नहीं MPL टूर्नामेंट में अनुष्का ने ऐसा प्रदर्शन किया कि अधिकांश बड़े अवॉर्ड अपने नाम कर लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट प्लेयर ऑफ द मैच डॉमिनेटर प्लेयर ऑफ द मैच सर्वाधिक चौके बेस्ट फील्डर क्रिएटिव शॉट सहित कई सम्मान मिले।
अब तक दो बार सेंट्रल जोन से खेल चुकी अनुष्का आधा दर्जन से अधिक बार चैलेंजर ट्रॉफी में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं।
जब अनुष्का के परिवार से बात की गई तो उनके भाई ने खुशी जाहिर करते हुए कहा अनुष्का ने बेहद मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। हमें उस पर गर्व है हम दुआ करते हैं कि वह आगे भी ऐसे ही प्रदेश और देश का नाम रोशन करती रहे और और भी ऊंचाइयों को प्राप्त करे
वाइट - पिता बृजमोहन शर्मा
वाइट - मदर नीलम शर्मा
वाइट - भाई आयुष शर्मा
20251128180846055514217.mp4
20251128180901959225240.mp4
202511281809258928613.mp4
2025112818094825055088.mp4
