सिविल सेवा परीक्षा का सबसे उपयोगी विषय है राजनीति विज्ञान : प्रो. आनन्द कुमार त्यागी
राजनीति विज्ञान विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित
वाराणसी। राजनीति विज्ञान विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा गुरुवार को परास्नातक के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम (दीक्षोत्सव 2025) का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा का सबसे उपयोगी विषय राजनीति विज्ञान है। यह विज्ञान के विद्यार्थियों के बीच भी आकर्षक का विषय रहा है। नवप्रवेशी विद्यार्थियों को इस विषय को गंभीरता के साथ पढ़ते हुए सर्वोच्च सफलता अर्जित की जा सकती है। उन्होंने विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए स्थापित नवीन कैरियर काउंसलिंग केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. त्यागी ने सत्र 2024-25 में परास्नातक परीक्षा में सर्वोच्च दस स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही संविधान दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के टॉप तीन विद्यार्थियों को भी उन्होंने मेडल देकर पुरस्कृत किया। विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद आरिफ ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से एक सौ पचास से भी ज्यादा विद्यार्थी नेट, जेआरएफ उत्तीर्ण किए हैं। विभाग से दो दर्जन से भी ज्यादा नियुक्तियां उच्चतर शिक्षा से प्राथमिक शिक्षा तक हुई हैं। विभाग लगातार विशेष व्याख्यान और जागरूकता अभियान से जुड़ा है। डॉ. रेशम लाल ने राजनीति विज्ञान विषय की उपयोगिता, अवसर और पाठ्यक्रम से विद्यार्थियों का परिचय कराया। संचालन डॉ. रविप्रकाश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जयदेव पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. मनोज सिंह, डॉ. विजय कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. पीयूष मणि त्रिपाठी, डॉ. ज्योति त्रिपाठी, प्रशंसा, सुहानी, अरिहंत, राजनंदिनी, श्वेता, प्रमोदिता, स्मृति, सचिन, आकाश प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
