वाराणसी । जय मां भगवती सेवा समिति एवम आई जे शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शिविर का आयोजन ग्राम पचोखर रामलीला मैदान जमानिया जिला गाजीपुर में किया गया ।यह शिविर स्वर्गीय रामकेश्वर गुप्ता की स्मृति में लगाया गया। ट्रस्ट की अध्यक्ष लक्खी गुप्ता ने बताया कि जो लोग गांव के बाहर जाने में असमर्थ है एवं जिनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है वह लोग अपना इलाज यहां आकर मुफ्त में करा सकते हैं आज इस शिविर में 150 लोगों ने आंखों की जांच कराई जांच के साथ-साथ 50 लोगों का निशुल्क ऑपरेशन भी किया गया। लक्खी गुप्ता ने बताया कीं निर्धन असहाय लोगों की सेवा करना मेरा परम कर्तव्य है इस कर्तव्य को मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभा रही हु। तहसील में मुख्य रूप से डॉक्टर लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई । देखे रविन्द्र गुप्ता की रिपोट
20251124193419390475088.mp4
20251124193433460158785.mp4
20251124193445854530521.mp4
20251124193507776162666.mp4
20251124193532340857313.mp4
20251124193603640360426.mp4
