फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी इटावा । सामाज कल्याण विभाग ने रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कराया संपन्न, 154 जोड़ों ने लिए सात फेरे, 153 हिंदू रीति रिवाज और 1 निकाह सम्पन्न, ब्लॉक महेवा, बढ़पुरा, जसवंतनगर और सदर से पहुंचे नवदंपति, दुल्हा-दुल्हन के लिए सजा भव्य पंडाल, बनी खूबसूरत सजावट का केंद्र, सभी जोड़ों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया उसके बाद लेहंगा, चुनरी और हवन सामग्री वितरित की गई, आचार्य ने विधि-विधान से कराई शादी, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल व पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया कार्यक्रम में शामिल हुए, दीप प्रज्ज्वलित कर चित्र पर पुष्प अर्पित किए, वर-वधू को दिया आशीर्वाद, सरकार दे रही 1 लाख रुपये की सहायता, दुल्हन के खाते में 60 हजार रुपये की धनराशि , 40 हज़ार में 29 सामान और भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई । रिपोट - शिवम् कुमार गोस्वामी 151161313
