फास्ट न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश शिवपुरी। पिछोर जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर) के तहत शत -प्रतिशत मतदाताओं के ईम्युरेशन फार्मो का बीएलओं एप पर डिजिटलाइजेशन कार्य पूर्ण करने वाले दो बीएलओं को एसडीएम पिछोर ममता शाक्य द्वारा पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने इन बीएलओं से उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में चर्चा कर जानकारी ली। इस मौके पर अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
एसडीएम शाक्य ने एसआईआर के तहत कार्य पूर्ण करने पर विधानसभा पिछोर के मनियार के मतदान केंद्र क्रमांक 26 के बीएलओं राजेन्द्र गुप्ता को शत प्रतिशत डिजिटलाइजेशन कार्य पूर्ण करने पर सम्मानित किया है। इसी के साथ गढरोली के मतदान केंद्र क्रमांक 62 के बीएलओ राजेन्द्र सिंह गौर द्वारा सभी मतदाताओं के फार्म बीएलओ एप पर अपलोड कर, कार्य पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया है। रिपोट - राजू जाटव पिछोर 151173825
