फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी /इटावा। जनपद इटावा के कस्बा भरथना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित आरोग्य मेले में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को एक ओर जहां दवाएं उपलब्ध होने से राहत मिली, वहीं अस्पताल तक पहुंचने में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अस्पताल मार्ग की खराब स्थिति और परिसर में जमी खरपतवार ने मरीजों की परेशानी बढ़ा दी। एमपी सिंह रतन नगर मेले में आए मरीजों की जांच कर रही डॉ. शशि राजपूत ने बताया कि बुखार, खांसी, जुकाम, एलर्जी और चर्मरोग के मरीज अधिक संख्या में पहुंचे हैं। दोपहर एक बजे तक लगभग पंद्रह मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराई जा चुकी थी। बरीपुरा गांव की मरीज ऊषा देवी ने बताया कि उन्हें सांस संबंधी दिक्कत है और दवा लेने आई हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध मिलीं। इस दौरान फार्मासिस्ट धीरज गुप्ता और लैब टेक्नीशियन मंगलेश सिंह चौहान मौजूद रहे। जर्जर सड़क तथा खरपतवार बनी बड़ी समस्या मुख्य मार्ग से अस्पताल तक पहुंचने वाली सड़क बदहाल है। जगह-जगह गड्ढे और पानी भरे होने से मरीजों को आने-जाने में मुश्किल हो रही है। फिसलने और दुर्घटना की आशंका के चलते कई मरीज परेशान दिखाई दिए। अस्पताल के भीतर भीड़भाड़ के बीच परिसर में खड़ी खरपतवार ध्यान खींच रही थी। मरीजों ने कहा कि अस्पताल में खरपतवार की सफाई की जरूरत है. इलाज की व्यवस्था तो संतोषजनक है, लेकिन रास्ता और सफाई की समस्या जल्द दूर न की गई तो आने वाले दिनों में लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है। रिपोर्ट - शिवम् कुमार गोस्वामी 151161313
ज