फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी /इटावा। जनपद इटावा में 23 नवम्बर, 2025- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के कुशल नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कराया जा रहा है जनपद में अवस्थित 199-जसवन्तनगर एवं 201-भरथना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बूथ लेबिल अधिकारियों के द्वारा अपना गणना प्रपत्र का वितरण कर एवं प्राप्त कर बी०एल०ओ० एप पर डिजिटाइट का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा दोनों बूथ लेबिल अधिकारियों को अच्छा एवं समयबद्ध कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया। बूथ लेबिल अधिकारियों का विवरण निम्नवत है- 01. विधान सभा क्षेत्र की संख्या व नाम- 199-जसवन्तनगर, बूथ संख्या- 50, बी०एल०ओ० का नाम- श्रीमती अवनीत कुमारी आंगनवाडी कार्यकर्ती, कुल मतदाता- 681, कुल ईएफ जमा- 100 प्रतिशत, तहसील का नाम- जसवंतनगर 02. विधान सभा क्षेत्र की संख्या व नाम- 201-भरथना, बूथ संख्या- 401, बी०एल०ओ० का नाम- श्री संतोष सिंह चौहान नलकूप चालक, कुल मतदाता- 719, कुल ईएफ जमा- 713, 99.16, तहसील का नाम- चकरनगर। रिपोर्ट - शिवम् कुमार गोस्वामी 15 116 1313
