ब्लैक पर्ल और एसएस आयुर्वेद स्पा पर छापा, युवक-युवतियाँ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए..पुलिस की स्पा सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई
ग्वालियर। 23 नवम्बर 2025 सिटी सेंटर क्षेत्र स्थित स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक देह व्यापार की सूचना के बाद ग्वालियर पुलिस ने रविवार को दो स्पा सेंटरों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान ब्लैक पर्ल स्पा और एसएस आयुर्वेद स्पा सेंटर से 7 लड़कियां और 3 लड़के आपत्तिजनक हालत में मिले, वहीं आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्रीमती विदिता डागर (भा.पु.से.) के नेतृत्व में टीम ने यह संयुक्त कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दोनों स्पा सेंटरों के संचालक भी मौके पर मौजूद मिले।
ब्लैक पर्ल स्पा से
मैनेजर सहित 3 युवतियां
1 युवक
संचालक: मुबीन खान (ग्वालियर)
ओनर: मोहन कुमार उर्फ राहुल गोयल (निवासी मुरैना)
एसएस आयुर्वेद स्पा से
4 युवतियां
2 युवक
ओनर एवं संचालक: रेखा शर्मा (निवासी भिंड)
प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि युवतियां ग्वालियर से बाहर की हैं जबकि युवक स्थानीय हैं। पुलिस ने दोनों स्पा संचालकों से विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है और वैधानिक कार्रवाई जारी है।
टीम में शामिल अधिकारी
अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्रीमती विदिता डागर के साथ डीएसपी महिला सुरक्षा श्रीमती शिखा सोनी, प्रशिक्षु डीएसपी अन्नपूर्णा सिरसाम, थाना प्रभारी इन्दरगंज निरीक्षक दीप्ती तोमर सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।
ग्वालियर पुलिस ने कहा है कि शहर में इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। रिपोट - राजेश शिवहरे 151168597
राजेश शिवहरे 151168597
