EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

विजिलेंस का बड़ा एक्शन: SDM-कमिश्नर ट्रैप में फंसा, घर से मिले 13.5 लाख और कई चेक
Link
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 200 4000
    23 Nov 2025 18:06 PM



पंजाब के बटाला नगर निगम के कमिश्नर और SDM विक्रमजीत सिंह पांथे को विजिलेंस ब्यूरो ने ठेकेदार से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदार अमरपाल सिंह की शिकायत पर गुरुवार रात विजिलेंस टीम ने कमिश्नर के सरकारी आवास पर गुप्त तरीके से छापा मारा। लगभग तीन घंटे चली कार्रवाई के दौरान विजिलेंस ने SDM को चिह्नित नोटों के साथ रिश्वत लेते पकड़ा और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

 शिकायतकर्ता अमरपाल सिंह ने बताया था कि उसने बटाला नगर निगम में सड़क मरम्मत और पैचवर्क का काम किया था, जिनके दो बिल 1,87,483 और 1,85,369 रुपये बकाया थे। इसके अलावा बटाला में हुए लाइट एंड साउंड शो के कैमरा और अन्य कामों का भी 1,81,543 रुपये का बिल नगर निगम के पास लंबित था। इस तरह कुल 5,54,395 रुपये का भुगतान अटका हुआ था। जब वह बिल पास करवाने SDM-कमिश्नर विक्रमजीत सिंह पांथे से मिला, तो उन्होंने कुल राशि का 10% यानी 37,000 रुपये बतौर कमीशन मांगते हुए उसे SDO रोहित उप्पल से संपर्क करने को कहा। SDO ने भी कमिश्नर के आदेश का पालन करने को कहा। बाद में कमिश्नर ने कमीशन 10% से घटाकर 9% करने की बात कही।

 विजिलेंस ने शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप बिछाया और अमरपाल को 50 हजार रुपये की सीरियल नंबर मिलाए हुए नोट दिए। जैसे ही SDM ने ये पैसे लिए, विजिलेंस टीम ने दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद उनके सरकारी आवास की तलाशी ली गई, जिसमें 13 लाख 50 हजार रुपये की नकदी और कई ठेकेदारों के चेक बरामद हुए। विजिलेंस टीम ने रात में ही एसडीएम को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले लिया और सरकारी आवास को सील कर दिया। शुक्रवार को आरोपी SDM-कमिश्नर को गुरदासपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। विजिलेंस के अनुसार बरामद कैश और चेकों का सोर्स अभी जांच का विषय है और रिमांड के दौरान इसकी पूरी पड़ताल की जाएगी। देखे राजेश शिवहरे की रिपोट 

20251123175729954707352.mp4



Subscriber

188179

No. of Visitors

FastMail