यूपी मऊ पुलिस ने सरवा चट्टी चोरी कांड का सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। ज्वेलरी की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के 5 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस की जाँच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह दिन में गली–गली घूमकर चटाई, मच्छरदानी और छोटे–मोटे सामान बेचने का काम करता था, जिससे लोगों को उन पर शक नहीं होता था।
लेकिन रात होते ही यही आरोपी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस ने बताया कि चोरी में शामिल दो शातिर चोरों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया, जिसमें दोनों के पैरों में गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। लगातार दबिशों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पूरे गैंग का खुलासा कर दिया।
मऊ पुलिस का कहना है कि यह गिरोह कई महीनों से इलाके में सक्रिय था और अब उनकी गिरफ्तारी के बाद कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। देखे मऊ से विजय कुमार की रिपोट
20251123110433427851811.mp4
