EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जागरूकता रैली संग पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का हुआ शुरूआत
  • 151164525 - SUJEET KUMAR SINGH 200 4000
    22 Nov 2025 18:55 PM



गाजीपुर । पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की शुरूआत दिन शनिवार को जिले में जागरूकता रैली के साथ हुई । जिसमें (मुख्य चिकित्साधिकारी) डॉ. सुनील पांडेय ने रैली के साथ ही सारथी वाहन को हरि झंडी दिखा कर   रवाना किया । उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर तक चलने वाले पखवाड़े की थीम स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से ही होगा, यह सपना साकार रखी गई है । इस अवसर पर रैली में शामिल सभी लोगों ने  स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार की थीम पर काम करने का संकल्प भी लिया । वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने  कहा कि पुरुष नसबंदी स्थाई परिवार नियोजन की विधि है । केवल महिलाएं ही इसे न अपनाएं , बल्कि पुरुष  भी इसमें सहयोग करें । इस ऑपरेशन के दो दिन बाद व्यक्ति सामान्य काम व एक सप्ताह के बाद भारी काम   कर सकता है । उन्होंने बताया कि सारथी वाहन ब्लॉकों में पहुंचकर लोगों को परिवार नियोजन के उपाय अपनाने के लिए जागरूक करेगा । तत्पश्चात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एन. एच. एम.) डॉक्टर मनोज  सिंह ने बताया कि पुरुष नसबंदी को लेकर फैली भ्रांतियां बिल्कुल गलत हैं । वहीं नसबंदी के बाद भी व्यक्ति वैवाहिक सुख का पूरा आनंद ले सकता है । जबकि अप्रैल से अब तक 12 पुरुषों ने नसबंदी कराई है । इस अवसर पर (डी.पी.एम.) प्रभुनाथ, (डी.सी.पी.एम.) अनिल कुमार, (जिला मलेरिया अधिकारी) मनोज सिंह व आशा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525



Subscriber

188190

No. of Visitors

FastMail