वाराणसी । वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत बालाजी नगर कॉलोनी सामने घाट स्थित संभावना सुपर मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ परम पूज्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ । इस अवसर पर संभावना सुपर मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राम अनुज उपाध्याय ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जरी, बाल रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग, यूरो सर्जरी, नेफ़्रो, क्रिटिकल केयर, ICU, NICU की सुविधा 24 घंटे की उपलब्ध रहेगी । उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से पंडित शिवपूजन शास्त्री, पंडित चंद्रमौली उपाध्याय, डॉक्टर आर पी सिंह, डॉक्टर वीरेंद्र केसरी, डॉक्टर ए के उपाध्यक्ष, लल्लन तिवारी, आशुतोष बनर्जी, अतुल दुबे, चंदन सिंह, मिथिलेश उपाध्याय, धीरज उपाध्याय, मांधाता तिवारी, रजनीकांत उपाध्याय, समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।।
20251120180201282355725.mp4
20251120180213610776118.mp4
20251120180230580877031.mp4
20251120180314377563112.mp4
