EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मिया का पूरा में भाजपा की भव्य तिरंगा एकता पद यात्रा सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर हजारों युवाओं का जोश
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 200 4000
    20 Nov 2025 17:36 PM



प्रयागराज के हंडिया तहसील अंतर्गत थाना सराय ममरेज क्षेत्र के मिया का पुरा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मियां का पूरा छतौना से निकाली गई तिरंगा ‘एकता पदयात्रा’ ने पूरे क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति और एकजुटता की ऐसी अलख जगाई कि मार्ग का हर कोना तिरंगे के रंग और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। छतौना से प्रारंभ होकर प्रतापपुर ब्लॉक के सामने तक पहुँची यह भव्य पदयात्रा हजारों युवाओं की उपस्थिति के कारण ऐतिहासिक बन गई और यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह व जिला अध्यक्ष गंगा पार निर्मला पासवान व पूर्व किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रमेश कुमार पांडे शामिल हुए। तीनों नेताओं ने पदयात्रा का नेतृत्व करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता का सबसे बड़ा उदाहरण है और यह पदयात्रा उसी संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प है। उन्होंने युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया और मियां का पूरा से जैसे ही यात्रा आगे बढ़ी, स्थानीय नागरिकों ने फूल बरसाकर और नारों से स्वागत करते हुए माहौल को और अधिक रोमांचक बना दिया। हाथों में लहराते तिरंगे, छात्रों का उत्साह, युवा शक्ति का उमंग और “भारत माता की जय” के नारों ने पूरे मार्ग को एक विशाल देशभक्ति मंच में बदल दिया और प्रतापपुर ब्लॉक पर पहुँचकर राष्ट्रीगीत के साथ पदयात्रा का भव्य समापन हुआ। भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, छात्रों और स्थानीय नागरिकों की अभूतपूर्व भीड़ ने यह संकेत दे दिया कि प्रतापपुर ब्लॉक की जनता राष्ट्रभक्ति और एकता के संदेश को पूरी निष्ठा से अपनाती है । और यह तिरंगा एकता पदयात्रा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम भर नहीं रही, बल्कि सामुदायिक एकजुटता, युवा शक्ति, राष्ट्रीय गौरव और सरदार पटेल की विरासत को नमन करने वाला प्रेरणादायक आयोजन बनकर उभरी। प्रतापपुर में देशभक्ति की यह ऐतिहासिक लहर लंबे समय तक याद की जाएगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गंगा पार निर्मला पासवान व पूर्व प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा रमेश कुमार पूर्व प्रत्याशी घनश्याम पांडे व कार्यक्रम प्रभारी संजय बनकटा जिला प्रभारी उत्तम मौर्य सह प्रभारी कौशल्या पर प्रसाद पाठक जिला महामंत्री हरीभूषण सिंह जिला उपाध्यक्ष श्याम बिहारी पांडे जिला महामंत्री मनोज निषाद जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा नवीन सिंह जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग विश्व गौरव सिंह राजकुमार पटेल जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिंद रामधारी सरोज कमलेश कुमार मौर्य ब्रह्मचारी जायसवाल भाभी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रतापपुर वार्ड नंबर 2  डब्लू दुबे,  मनीष मणि तिवारी उर्फ बबलू तिवारी व अवधेश कुमार शुक्ला उर्फ शेरा, अशोक तिवारी पूर्व प्रधान हरी पूर मरौ  कूनोरा प्रधान  हरिप्रसाद मिश्रा व थाना सराय ममरेज प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा अपनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजद रहे । रिपोट - प्रदीप मिश्रा 151045438

 



Subscriber

188190

No. of Visitors

FastMail