EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

गाज़ीपुर के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि : मेडिकल कॉलेज में स्थापित हुई एमआरआई मशीन
  • 151164525 - SUJEET KUMAR SINGH 200 4000
    20 Nov 2025 15:43 PM



पावर ग्रिड कॉरपोरेशन द्वारा CSR के तहत 15.45 करोड़ की परियोजना हुई पूर्ण

 गाज़ीपुर। जहां जनपद के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि मेडिकल कॉलेज गाज़ीपुर में अत्याधुनिक एमआरआई मशीन का उद्घाटन किया गया । यह सुविधा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया   द्वारा सीएसआर के तहत लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की गई है । इस CSR के तहत अन्य  खून जांच की मशीनें भी स्थापित की गईं, जिनकी कुल लागत 15.45 करोड़ है । आज यह परियोजना पूर्ण  होकर जनमानस को समर्पित हुई । इस एमआरआई के उद्घाटन में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे -
1 योगेश कुमार दीक्षित, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, हेड ऑफ नॉर्दन रीजन–III, पावर ग्रिड, लखनऊ
2 सबहत उमर, उप महाप्रबंधक (CSR), पावर ग्रिड, लखनऊ
3. राजकुमार, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, पावर ग्रिड, वाराणसी
4. आलोक कुमार, मुख्य प्रबंधक, पावर ग्रिड, वाराणसी
5. विवेक कुमार, वरिष्ठ कार्मिकी सचिव (एडमिन), पावर ग्रिड, वाराणसी ।
पावर ग्रिड के कार्यकारी निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने मिलकर रिबन काटकर इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा का विधिवत उद्घाटन किया । इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. आनंद मिश्र, उप प्रधानाचार्य डॉक्टर निरज पांडेय व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश सिंह एवं अन्य चिकित्सक, स्टाफ भी उपस्थित रहे । इस मौके पर योगेश कुमार दीक्षित ने कहा—
पावर ग्रिड हमेशा समाज एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के महत्त्व को समझने के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी ईमानदारी से निभाता है। हमें गर्व है कि गाज़ीपुर की जनता को अत्याधुनिक एमआरआई सुविधा उपलब्ध कराने में हम योगदान दे पाए। अब लोगों को दूर-दराज़ की जगहों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मेडिकल कॉलेज में एमआरआई उपलब्ध होना एक बड़ी उपलब्धि है। तत्पश्चात
प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. आनंद मिश्र ने कहा—
एमआरआई न होने की वजह से मरीजों को कई प्रकार की समस्याएँ थीं। हम और हमारी टीम ने लगन पूर्वक वर्षों पूर्व एमआरआई मशीन की मांग का आग्रह किया था और आज उसका सपना पूरा हुआ है। इससे गाज़ीपुर की स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर साबित होगा। हमें पावर ग्रिड के सभी अधिकारियों का हृदय से आभार है । गाज़ीपुर में एमआरआई होने की वजह से अब मरीजों को वाराणसी या अन्य जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। जो मेडिकल कॉलेज में ही सभी एमआरआई जांचें अब पारदर्शी दरों पर उपलब्ध होंगी । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525



Subscriber

188168

No. of Visitors

FastMail