EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

कुसम्ही बाजार के नवल्स अकादमी रोबोटिक और ए.आई. के बच्चों ने किया प्रदर्शन
  • 151167985 - JASVEER MODANWAL 200 4000
    20 Nov 2025 14:55 PM



यूपी, गोरखपुर ।  कुसम्ही स्थित नवल्स नेशनल अकादमी कुसम्ही में बुद्धवार को दिन में विद्यार्थियों द्वारा रोबोटिक लैब में अपनी प्रतिभा से बनाए गए विभिन्न आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सत्यपाल सिंह (मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोरखपुर) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतीश कन्नौजिया (बुद्धा इंस्टिट्यूट, गोरखपुर) उपस्थित थे। उक्त अवसर पर लगी रोबोटिक उपकरणों की प्रदर्शनी (रोबो कार, वाटर डिस्पेंसर, ह्यूमिडिटी एन्ड टेम्परेचर डिटेक्टिंग, फैन रोबोट) ने उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों को अपनी तरफ आकर्षित किया। बच्चों के अभिभावकों ने अपने पाल्यों के कला कौशल को देख फूले न समाए। उक्त अवसर पर उपस्थित अतिथिगणों ने बच्चों के कौशल की जमकर सराहना की। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा निर्मित उपकरणों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा देश जिस नवाचार की ओर अग्रसर है उस क्रम में नवल्स के विद्यार्थियों के कदम बढ़ चुके हैं। वर्तमान समय की माँग के अनुरूप ही यहाँ बच्चों को नयी तकनीकी आधारित शिक्षा दी जा रही है जो प्रशंसनीय है। उक्त अवसर पर नवल्स संस्था की अधिशाशी निदेशिका किरन त्रिपाठी ने बच्चों द्वारा बनाये गए उपकरणों की जमकर सराहना की एवं नए भारत के निर्माण में इसे सराहनीय कदम बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. पिंकी तिवारी ने बच्चों को उनके मेहनती कार्यों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नवल्स कुसम्ही के रोबोटिक इंजीनियर अभिलाष त्रिपाठी ने बच्चों के प्रयास की तारीफ की। कार्यक्रम का सफल संचालन आशुतोष मिश्र ने किया। रिपोट - जसवीर मोदनवाल 151167985



Subscriber

188168

No. of Visitors

FastMail