EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

रानी रेवती देवी में यातायात, मिशन शक्ति व साइबर अपराध जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन
  • 151008265 - KUMARI MANOJ SINGH 200 4000
    20 Nov 2025 07:06 AM



प्रयागराज । भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज, यातायात पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा, मिशन शक्ति और साइबर सुरक्षा विषयक व्यापक जागरूकता अभियान का आयोजन प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, महिलाओं के सुरक्षा अधिकारों एवं डिजिटल जगत में बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान करना था l

जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव संतोष कुमार ने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को गंभीर चिंता बताते हुए छात्रों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के व्यवहारिक उपाय बताए। उन्होंने कहा कि— डिजिटल माध्यमों पर सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है। अज्ञात लिंक, फर्जी कॉल, ओटीपी ठगी और सोशल मीडिया फ्रॉड से बचना हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य है।
डिजिटल साक्षरता, मजबूत पासवर्ड, ऑनलाइन जानकारी साझा न करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने पर जोर दिया। इसी क्रम में
महिला उपनिरीक्षक शीतल वर्मा ने मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं साहसी बनने का आह्वान किया। उन्होंने महिलाओं के लिए उपलब्ध सरकारी सुरक्षा हेल्पलाइन 1090, 112, 181 की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि:
“सुरक्षित रहना अधिकार भी है और जिम्मेदारी भी। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के सरल उपाय बताए तथा बताया कि किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत मदद लेने में संकोच न करें l
उपनिरीक्षक रामचंद्र यादव ने अपराध निरोधक दृष्टिकोण से पुलिस एवं जनसहयोग को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि
“समाज की सक्रिय भागीदारी से ही अपराधों पर पूर्ण विराम लगाया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को गलत गतिविधियों से दूर रहने और जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा दी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित कुमार ने सड़क सुरक्षा नियमों को जीवन रक्षा का संकल्प बताते हुए कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग दुर्घटना के जोखिम को कई गुना कम कर देता है। उन्होंने कहा कि यातायात अनुशासन का पालन न केवल स्वयं की, बल्कि अन्य राहगीरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करता है l इस अवसर पर सड़क सुरक्षा, मिशन शक्ति और साइबर सुरक्षा पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय, संगीताचार्य मनोज कुमार गुप्ता, इसके अलावा सत्य प्रकाश पाण्डेय, वंशराज सिंह, धर्मेश्वर सिंह एवं अनु मौर्य को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l इसी क्रम में उत्कृष्ट सहयोग एवं समन्वय के लिए जिला अपराध निरोधक समिति व पुलिस उपनिरीक्षकों, मुख्य आरक्षियों एवं अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में
संतोष कुमार (सचिव, DCPC प्रयागराज), अशोक कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंहा सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक, उप निरीक्षक रमेश मिश्रा थाना सिविल लाइंस, अमित कुमार निरीक्षक, ट्रैफिक एस.आई. इंद्रपाल वर्मा, संदीप सोनी, अनिल विजय, संदीप शुक्ला एवं प्रदीप दुबे सहित अनेक गणमान्य रहे l कार्यक्रम का कुशल एवं सफल संचालन दिनेश कुमार शुक्ला एवं जिला अपराध निरोधक समिति के हसन नकवी ने किया l रिपोर्ट मनोज सिंह  151008265

 

 



Subscriber

188168

No. of Visitors

FastMail