हरिद्वार । अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद एवं श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन धर्म व आस्था का प्रतीक है। 2027 में हरिद्वार और नासिक तथा 2028 में उज्जैन में होने वाले कुंभ मेले को दिव्य व भव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा। बैरागी कैंप स्थित श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में संतों से वार्ता करते हुए श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान होने वाले विशाल संत समागम से प्रसारित होने वाले आध्यात्मिक संदेशों से पूरे विश्व को मार्गदर्शन प्राप्त होता है। संत महापुरूष समाज को धर्म व अध्यात्म का ज्ञान प्रदान करने के साथ देश को एकजुट करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति विश्व की सबसे महान संस्कृति है। कुंभ मेले के दौरान संत समाज के माध्यम से सनातन धर्म संस्कृति का वैभव पूरी दुनिया देखती है। जिससे प्रभावित होकर पूरा विश्व सनातन धर्म को अपना रहा है। श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी अगले वर्ष हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले को दिव्य और भव्य रूप से संपन्न कराने में जुटे हैं। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद कुंभ मेले में विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से समाज में धर्म और अध्यात्म का प्रचार प्रसार करे। रिपोर्ट मनोज सिंह 151008265
