EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

प्रयागराज में 40वीं इंदिरा मैराथन को मंडलाआयुक्त व डीएम ने हरी झंडी दिखाकर को किया रवाना
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 200 4000
    19 Nov 2025 17:14 PM



प्रयागराज में इंदिरा जयंती के अवसर पर प्रयागराज के ऐतिहासिक आनंद भवन से 40वीं अखिल भारतीय प्राइज मनी इंदिरा मैराथन की शुरुआत की गई इस दौरान मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल तथा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया गया बताते चले की 42.192 किलोमीटर की आयोजित इस मैराथन दौड़ में 524 से ज्यादा भावकों ने हिस्सा लिया है जिसमें महिला तथा पुरुष वर्ग के खिलाड़ी शामिल है और पहली बार इसमें 18 वर्ष के लोगों को भी शामिल किया गया है महिला तथा पुरुष वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दो लाख का पुरस्कार दिया जाएगा तथा प्रयागराज के ऐतिहासिक आनंद भवन से शुरू होकर यह मैराथन दौड़ प्रयागराज के विभिन्न रास्ते से होकर यमुना पार क्षेत्र के घूरपुर थाना अंतर्गत दांदूपुर स्थित पेट्रोल पंप तक जाकर विभिन्न रास्ते से होते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में दौड़ का समापन होगा खास बात यह है कि इस दौड़ को नगर निगम के सहयोग से रन फॉर स्वच्छता की थीम पर किया जा रहा है जिसमें नगर निगम के कर्मचारी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया तो वही बच्चे स्केटिंग करते हुए धावकों का मनोबल बढ़ाते देखें और पुलिस बैंड पर राष्ट्रीय गीत बजते रहे वही धावकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। रिपोट - प्रदीप मिश्रा 151045438 

 



Subscriber

188169

No. of Visitors

FastMail