फास्ट न्यूज इंडिया
यूपी प्रतापगढ़। शहर के (हादीहाल) में अशोक कुमार केसरवानी के सानिध्य में चल रही भागवत कथा का समापन हो गया। बुधवार को भंडारा तिलक इंटर कॉलेज में होगा। इसके पूर्व भागवत कथा का संचालन कर रहे शोभित केसरवानी ने आचार्य राधेश महाराज को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिषेक केसरी, अंकुर केसरी, राजू राजकुमार कुसवाहा, शुभम केसरवानी, पुष्कर केसरवानी, पिंटू केसरवानी, मुकेश केसरवानी, पन्नालाल केसरवानी, सहित हजारों की संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
