EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) द्वारा साप्ताहिक परेड का निरीक्षण— अनुशासन, एकरूपता एवं कार्यकुशलता पर विशेष बल
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 200 4000
    18 Nov 2025 19:59 PM



फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बृजनन्दन राय द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ग्रहण की गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के अनुशासन, एकरूपता, फिटनेस एवं कार्यकुशलता पर विशेष बल देते हुए विभिन्न इकाइयों का समग्र निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान टोलीवार ड्रिल एवं शस्त्र अभ्यास कराया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों की शारीरिक दक्षता, वर्दी की शुद्धता एवं परेड मानक के अनुरूपता का परीक्षण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) ने पुलिसकर्मियों को अनुशासन एवं एकरूपता बनाए रखते हुए उच्च स्तर की तत्परता से कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया।

रिक्रूट आरक्षियों को दिशा-निर्देश
परेड निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण अवधि आत्मविकास का सर्वोत्तम अवसर है। उन्होंने आरक्षियों को समय की पाबंदी, शारीरिक दक्षता, सत्यनिष्ठा, वर्दी की शुद्धता तथा जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने के निर्देश दिए।

विभागीय अभिलेखों का अवलोकन एवं समीक्षा
निरीक्षण उपरांत औपचारिक रिपोर्टिंग (O.R.) के दौरान विभागीय अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा लंबित प्रकरणों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक राजीव कुमार साय सहित पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

188163

No. of Visitors

FastMail