EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

महिलाओं को धमकी देना और अपमानित करना भी अपराध
  • 151167985 - JASVEER MODANWAL 201 12368
    18 Nov 2025 19:50 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया

यूपी, गोरखपुर, गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में महिलाओं व बेटियों को धमकी देना, अपमानित करना भी अपराध है। यदि कोई ऐसा कर रहा है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस या 1090 नंबर पर फोन कर दें। पुलिस तत्काल सक्रिय होगी और ऐसा करने वालों को सबक सिखाएगी।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मिशन शक्ति केंद्र थाना एम्स की ओर से जंगल रामगढ़ उर्फ रजही स्थित ग्राम पंचायत भवन में बहू बेटी सम्मेलन किया गया। इसमें महिलाओं और बच्चियों से जुड़े अपराधों की जानकारी दी गई। गुड व बैड टच के बारे में बताया गया। सभी को कानून की जानकारी दी गई।

यहां कर सकती हैं फोन

वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, इमरजेंसी कॉल/पैनिक बटन- मोबाइल पर डेमो, सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वन स्टाप सेंटर नंबर 181, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर 102, एम्बुलेंस सेवा नंबर 108, जनसुनवाई पोर्टल, महिला हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय /राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई एवं पंपलेट का वितरण किया गया ।

यह रहे मौजूद

एम्स थाना के थानाध्यक्ष संजय मिश्र, चरगांवा ब्लॉक प्रमुख वदना सिंह, ब्लॉक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, रजही ग्रामप्रधान मकसूदन मौर्य, उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव, महिला उपनिरीक्षक सोनाली गोंड, हेड कांस्टेबल बालेंद्र प्रसाद, महिला हेड कांस्टेबल कंचन, महिला कांस्टेबल पूजा मौर्या, निर्मला सिंह सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रिपोट - जसवीर मोदनवाल  151167985

 



Subscriber

188163

No. of Visitors

FastMail