यूपी वाराणसी। स्थानांतरित पंजाब एंड सिंध बैंक शाखा गुरुबाग का भव्य उद्घाटन आज भेलूपुर चौराहा स्थित केरला कैफे के सामने कन्या यशस्वी पांडेय छः वर्ष पुत्री शिवम कुमार पांडेय द्वारा किया गया । शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हमारी शाखा को गुरुबाग से भेलूपुर चौराहे पर स्थानांतरित किया गया है। कि मार्च दो हजार छब्बीस तक वाराणसी में कई शाखाएं खोलने का लक्ष्य है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस शाखा में एटीएम मशीन के साथ-साथ कैश जमा करने की मशीन की सुविधा ग्राहकों को 24 घंटे दी जाएगी साथ ही बैंक ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने क्षेत्र वासियों से अपील की कि हमारे शाखा में आए और बैंक की सुविधाओं का लाभ ले। उद्घाटन के समय मुख्य रूप से अधिकारी गण मे सनोज कुमार ,स्नेहलता, हेड कैशियर राजीव कुमार एवं तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। देखे वाराणसी से रविन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट 151009219
20251118085819487112006.mp4
20251118085830626516807.mp4
20251118085841505273514.mp4
