EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0 0
    17 Nov 2025 22:16 PM



दोपहर का वक्त था। लाहौर पुलिस के पास एक शख्स की कॉल आई। उसने अपनी पहचान मोहम्मद नासिर बताते हुए कहा कि वो अपनी बहन नायाब नदीम से मिलने घर पहुंचा था। उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला, हालात संदिग्ध लगने पर वो दूसरे रास्ते से अंदर गया तो बहन की लाश फर्श पर पड़ी मिली। उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे।

घटना की जानकारी मिलते ही लाहौर पुलिस DHA (डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी) के फेज-5 में पहुंच गई। मंजर वाकई डरावना था। घर पूरी तरह बेतरतीब था और शव नग्न अवस्था में मिला। लड़की की बॉडी पर कोई कपड़ा नहीं था।

शुरुआती पूछताछ में पुलिस को सूचित करने वाले नासिर ने बताया कि 29 साल की मृतक नायाब नदीम उसकी सौतेली बहन है। वो अकेले डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी के घर में रहती थी और मॉडलिंग, एक्टिंग करती थी।नायाब के परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनके पिता ने दूसरी शादी की थी, जिससे उन्हें दो सौतेले भाई नासिर और अहमद भी थे।

 

शुरुआती पढ़ाई के बाद ही नायाब नदीम ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। हालांकि उनके रूढ़िवादी परिवार के लिए मॉडलिंग एक असभ्य पेशा था। यही वजह रही कि नायाब का परिवार उनके पेशे के सख्त खिलाफ था। परिवार चाहता था कि नायाब शादी कर घर बसा लें, लेकिन आजाद ख्याल वाली नायाब मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कामयाबी हासिल कर आत्मनिर्भर बनना चाहती थीं।

 

जब घर में आए दिन नायाब और उनके परिवार के बीच अनबन बढ़ने लगी, तो एक रोज नायाब ने पिता का घर छोड़कर लाहौर के DHA (डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी) के फेज-5 में घर खरीद लिया और अकेले रहने लगीं।

 

वो कम मौकों पर ही परिवार से मिलती थीं। त्योहार या बाकी कामों के लिए उनके घरवाले भी कभी-कभी ही उनसे मिलने आया करते थे। उनके सौतेले भाई भी कभी-कभार ही मदद मांगने घर आते थे।नायाब की हत्या की जानकारी पुलिस को देने वाले नासिर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनका अक्सर सौतेली बहन के घर आना-जाना होता रहता था। वो कुछ दिनों पहले ही परिवार के साथ दुबई गए थे, जब वो लौटे तो उन्होंने नायाब से संपर्क किया। नायाब ने उन्हें 11 जुलाई 2021 को दोपहर में मिलने बुलाया था।

 

घर के बाहर खड़ी नायाब की कार देखकर हुआ अनहोनी का एहसास

 

दिए गए समय पर वो नायाब से मिलने पहुंचे थे, लेकिन देर तक दरवाजे की घंटी बजाने के बावजूद नायाब ने दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने घर के बाहर से नायाब को कई कॉल्स भी किए, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। जब वो लौटने को हुए तो उनकी नजर घर के बाहर खड़ी नायाब की कार पर पड़ी। आमतौर पर नायाब अपनी कार से ही निकला करती थीं, ऐसे में उन्हें हालात खटकने लगे। हालात संदिग्ध लगने पर नासिर ने दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए तो मंजर देख वो दहल उठे। उनकी बहन फर्श पर पड़ी हुई थी और जिस्म पर एक कपड़ा भी नहीं था। उन्होंने तुरंत शरीर ढंककर पास जाकर तफ्तीश की तो पाया कि नायाब की सांसें थम चुकी थीं।पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि नायाब के घर के बाथरूम की खिड़की टूटी हुई है। इससे पुलिस ने अंदाजा लगाया कि लुटेरे नायाब के घर में दाखिल हुए होंगे, लेकिन उनके द्वारा विरोध किए जाने पर लुटेरों ने कत्ल और रेप को अंजाम दिया होगा। नायाब के घर से एक चाकू और ड्रग भी बरामद हुई। जिस जगह नायाब की लाश मिली, वहीं पास में उनका दुपट्टा भी पड़ा हुआ था।

 

पुलिस ने नायाब के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और फोरेंसिक टीम ने पूरे घर को बारीकी से स्कैन किया। पोस्टमॉर्टम के बाद नायाब का शव उनके पिता और सौतेले भाइयों को सौंप दिया गया।



Subscriber

188160

No. of Visitors

FastMail