फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी/ इटावा। 17 नवम्बर, 2025- जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन मिशन शक्ति' के विशेष अभियान (फेज-05) के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में दिशा निर्देश निर्गत किये गये है। उक्त निर्देशो के अनुपालन में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत कन्याजन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 17 नवम्बर 2025 को जिला महिला चिकित्सालय इटावा में अजय कुमार गौतम, मुख्य विकास अधिकारी इटावा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 20 नवजात कन्याओं के उपयोग हेतु बेबीकिट व धात्री महिलाओं ( विनीता, अनामिका, ज्योति पटेल, प्रियंका आदि) को ड्राई फ्रूट व फल, तथा जन्म प्रमाण पत्र वितरण किये गये। नवजात कन्या के जन्म पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय एंव कन्या (सुश्री राजिशा) द्वारा केक काटकर बेटी का जन्मदिन मनाया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नवजात कन्याओं को प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मातृ एवं शिशु सुरक्षा (MCP) कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में विनय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी, डा० अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डा० पारितोष शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (पुरुष), तथा जिला प्रोबेशन कार्यालय से अक्षय वर्मा, कनिष्ठ सहायक द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी इटावा के द्वारा महिलाओं / बेटियों को मिशन शक्ति 5.0 के विशेष महत्व के बारे में अवगत कराया गया तथा बेटियो के हित में संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना आदि का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु योजनाओं के पैम्पलेट वितरण कराया गया। रिपोट - शिवम् कुमार गोस्वामी 15 1161313
